Read Time:2 Minute, 58 Second
गोपेश्वर।ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अंतर्गत जिला स्तर कृषक उत्पादक संगठन का गठन जिला परियोजना प्रवन्धक मामराज चौहान एवं खंड विकास अधिकारी विजय पुरोहित की उपस्थिति में विकास खंड सभागार कर्णप्रयाग में किया गया | जिसमे 05 विकासखंड के 20 स्वायत सहकारिताओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कृषक उत्पादक संगठन में जिले के 11200 कृषक जुड़े है।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मतदान के द्वारा अध्यक्ष पद पर पूजा रजवार , सचिव सरिता भट एवं कोषाध्यक्ष अनीता खत्री का चयन किया गया। उत्पादक संगठन रीप परियोजना एवं उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सयुक्त प्रयासों से उत्पादकों की खेती से जुडी चुनोतियो का समाधान एवं किसानो कृषि सम्बन्धी सेवाओं तथा विपणन व्यवस्था को मजबूती देने के लिए किया गया।
FPO का गठन कृषि उत्पादन, विपणन और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है। इस जिला स्तरीय एफपीओ के द्वारा चमोली जिले की प्रमुख फसलों का बिजनेस प्लान तैयार कर किसानो की गतिविधियों को संचालित किया जायेगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी . यह संगठन चमोली जिले के किसानों के कृषि सम्बन्धी मुद्दों के लिए प्रेसर ग्रुप के रूप में भी कार्य करेगा बैठक में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सीमा कंडारी नेगी एवं जनपद स्तर से सहायक प्रवन्धक मूल्यांकन अनुश्रवण राजबर सिंह बिष्ट एवं सहायक प्रवन्धक संस्थाए एवं समावेशन महेंद्र कफोला एवं विकास खंड कर्णप्रयाग , विकास खंड पोखरी, विकास खंड थराली , विकास खंड नरायणबगढ़ विकास खंड देवाल से कृषि उत्पादक संगठन हेतु चयनित प्रतिभगियो चन्द्रकाल देवी, सुमन त्रिपाठी, उषा देवी, पीतांबरी देवी, चंद्रकला नौटियाल, हेमलता देवी, अनीता देवी के साथ ही विकास खंड से रीप , सी एल एफ स्टॉफ एवं विकास खंड कर्णप्रयाग से ब्लॉक मिशन प्रवन्धक द्वारा प्रतिभाग किया गया।