Read Time:1 Minute, 37 Second
चमोली। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी की छात्रा आस्था का चयन नवोदय विद्यालय की राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयन हुआ है। अब वह नवोदय विद्यालय की तरफ से स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी।
नवोदय विद्यालय की हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें लखनऊ रिजन की टीम में जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी की दो छात्राओं सैंजी दशोली ब्लॉक की आस्था फरस्वाण और चुनारघाट गैरसैंण की स्मृति नेगी ने प्रतिभाग किया। टीम के साथ गई विद्यालय की पीटीआई अनीता रेजावत ने बताया कि हरियाणा में आयोजित प्रतियोगिता में लखनऊ रीजन की टीम विजेता रही है।
नवोदय के पूरे देश के आठ रीजन की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एनवीएस (नवोदय विद्यालय) समिति की एक टीम गठित की गई। इसमें आस्था फरस्वाण का भी चयन किया गया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्कूल गेम्स फेडरेशन की प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय की राष्ट्रीय टीम से खेलेंगी।