0
0
Read Time:2 Minute, 20 Second
पीपलकोटी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 मुहिम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ, स्वच्छता यात्रा एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता की शपथ के साथ हुई, जिसमें परियोजना के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। इसके बाद स्वच्छता यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर परियोजना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई की।
पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अजय वर्मा ने कहा स्वच्छता ही सेवा मुहिम का उद्देश्य न केवल हमारे कार्यस्थल को स्वच्छ रखना है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है।
इस अवसर पर अजय वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जे.एस. बिष्ट, अपर महाप्रबंधक (मैकेनिकल, सामा. एवं पर्या, के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक (टीबीएम) पी.एस. रावत, अपर महाप्रबंधक (पावरहाउस) आर.पी. मिश्रा, अपर महाप्रबंधक-प्रभारी (बाँध) बी.एस. पुन्डीर, अपर महाप्रबंधक (नियोजन) अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (वित्त) ओपी आर्य (उप महाप्रबंधक, संविदा प्रचालन) गिरीधारी लाल (उप महाप्रबंधक टीबीएम)शरद चन्द्र भट्ट, उप महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) आर.एस. मखलोगा, जल यांत्रिक और वाई.एस. चौहान, प्रबंधक (जनसंपर्क) अविनाश कुमार, (सहायक प्रबंधक जनसंपर्क) एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।