बेस्ट होम स्टे अवार्ड 2025– हीरा के ”बिष्ट होम स्टे’ को मिला सम्मान, देहरादून में हुऐ सम्मानित

jantakikhabar
0 0
Read Time:10 Minute, 23 Second

देहरादून।सीमांत जनपद चमोली के देवाल ब्लाक के वाण गांव निवासी हीरा सिंह के बिष्ट होमस्टे को बेस्ट होम स्टे अवार्ड 2025 में जनपद चमोली से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र, गढ़ी कैण्ट, देहरादून में 13 जिलों के उत्कृष्ट होम स्टे संचालकों को भी पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा गांव घरों में स्टार्टअप्स और स्वरोजगार के काम प्रारंभ किए जा रहे हैं। प्रदेश में पर्यटन विभाग की अनेक योजनाओं से लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) योजना से हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्राप्त हुई है।

लोगों को भायी होम स्टे योजना..

धीरे धीरे ही सही अब जाकर पर्यटन विभाग के सहयोग से पहाड के गांव में होमस्टे योजना परवान चढती नजर आ रही है। इस योजना के अंतर्गत बने ये होमस्ट लोगों के लिए रोजगार का जरिया बनने लगी है। ऐसा ही एक होमस्टे पर्यटको को खूब भा रहा है। लोग यहां रहने के लिए एडवांस बुकिंग करने लगे है। सीमांत जनपद चमोली के देवाल ब्लाक के वाण गांव में हीरा सिंह बिष्ट का होमस्टे पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। रूपकुंड, आली बुग्याल, वेदनी बुग्याल, ब्रह्मताल, मोनाल टाॅप ट्रैक जाने वाले टूरिस्ट इस होमस्टे में ठहर रहें हैं। पर्यटन विभाग के सहयोग से बना ये होमस्टे लोगो के लिए एक उदाहरण भी है। होमस्टे के संचालक व समाज सेवी हीरा सिंह गढवाली का मानना है कि होमस्टे के जरिए लोगो की आर्थिकी स्थिति मजबूत होगी और घर में ही रोजगार भी मिलेगा। होमस्टे में ठहरने वाले पर्यटक भी पहाड की संस्कृति, खान पान को करीब से जान सकेंगे।

ये है हीरा सिंह गढ़वाली!

हिमालय का अनमोल ‘हीरा’, हर कोई है हीरे की सादगी, व्यवहार और अतिथि देवाः भव का कायल…

चाय की दुकान से शुरू हुये संघर्ष का एक सफल ट्रेकिंग गाइड तक जा पहुँचा। हिमालय के प्रति सदैव चिंतनशील और जानकारी का अथाह भंडार लिए आज देश के कोने कोने से हर कोई इस हीरे की सादगी, व्यवहार और अतिथि देवो भव का कायल है। सीमांत जनपद चमोली के वाण गाँव के ट्रेकिंग गाइड हीरा सिंह बिष्ट ‘गढवाली विगत 15 बरसों से ट्रेकिंग का कार्य कर अपने 8 सदस्यीय परिवार की हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाता आ रहा है। 6 साल पहले पिताजी की असमय मृत्यु नें हीरा को अंदर तक हिला कर रख दिया था क्योंकि हीरा अपने पिताजी के बेहद करीब था। परिवार की जिम्मेदारी नें हीरा को कभी टूटने नहीं दिया। धीरे धीरे हीरा नें अपने आपको संभाला और एक बार फिर से ट्रेकिंग को रोजगार का जरिया बनाया। आज हीरा के पास मुंबई से लेकर राजस्थान, गुजरात, बैंगलौर, मध्य प्रदेश, बंगाल सहित दर्जनों प्रदेशों के ट्रेकर, ट्रेकिंग के लिए पहुंचते हैं और ट्रैक पूरा करने के बाद हीरा को जादू की झप्पी देना नहीं भूलते। वाण गाँव मे हीरा नाम एक दर्जन से अधिक लोगों के हैं। इसलिए हीरा नें अपना नाम हीरा सिंह बिष्ट ‘गढवाली’ रखा है। और सब लोग हीरा को इसी नाम से जानते और पहचानतें हैं। ट्रैक पूरा करने के बाद पर्यटक हीरा को जादू की झप्पी देना नहीं भूलते…..

हिमालय जैसा हौंसला!

बेहद साधारण परिवार से तालुक रखने वाले हीरा का बचपन बेहद कठिनाई में बीता। बस जैसे तैसे आठवीं तक की पढ़ाई की। अब आगे पढ़ाई करने के लिए घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। हीरा के पिताजी छोटा मोटा कार्य कर बस किसी तरह से परिवार का गुजर बसर करते थे। हीरा आगे पढना चाहता था तो उसने 8 वीं की ग्रीष्मकालीन अवकाश में सैलानियों को घूमाना शुरू किया। जिससे होने वाली आमदनी से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई जारी रखी साथ ही अपने भाइयों और बहन की पढ़ाई में भी हाथ बटाया। 12 वीं के बाद पिताजी को अच्छा रोजगार मिलने से बीए की पढ़ाई हीरा नें देहरादून से की।

हिमालय के प्रति प्यार खींच लाया वापस, हिमालय की कंदराओं में ढूंढा रोजगार ..

देहरादून में हीरा का कभी भी मन नहीं लगता था। उसे तो बस अपना पहाड़ ही प्यारा लगता था। बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद हीरा नें देहरादून में रोजगार ढूँढने की जगह वापस अपने गाँव जाने का फैसला किया। गाँव आने के बाद रोजगार के साधन न होने से हीरा मायूस नहीं हुआ। सबसे पहले हीरा नें चाय की दुकान खोली, फिर छोटा सा ढाबा, और पर्यटकों को रहने की व्यवस्था का बोर्ड दुकान के बाहर लगाया। जिससे हीरा की अच्छी खासी आमदनी होने लगी। फोटोग्राफी के शौक ने हीरा को इलाके का फोटोग्राफर बना दिया था। हीरा शादी ब्याह से लेकर अन्य आयोजनों में फोटोग्राफी करने लगा। इस दौरान हीरा नें एक कम्प्यूटर खरीद लिया और कुछ छोटे मोटे कार्य करने लगा। आज हीरा काॅमन सर्विस सेंटर भी चलाता है। जिसमें गांव के लोगों के आवश्यक प्रमाण पत्र बनते हैं। यही नहीं हीरा बुरांश के फूलों से बुरांश का जूस निकालने का कार्य भी करता है।

मन में बसा है हिमालय, आज हैं सफल ट्रैकिंग गाइड और होम स्टे संचालक ..

हीरा का मन दुकान में ज्यादा नहीं लगा उसने अपने छोटे भाई नरेंद्र को दुकान पर बैठाया और ट्रेकिंग में हाथ अजमाने की सोची। ट्रैकिंग के लिए सामान की आवश्यकता थी लेकिन आर्थिक तंगी आडे आ गई। थक हारकर बैंक से 35 हजार का कर्ज लिया और पांच टैंट, 10 सिलिपिंग बैग और अन्य सामान खरीदा। जिसके बाद शुरू हुआ हीरा का असली ट्रेकिंग अभियान। शुरू शुरू में दिक्कतों का सामना हुआ लेकिन जो ग्रुप एक बार आया उसने दूसरे ग्रुप की बुकिंग हीरा को दिला दी और हीरा का ट्रेकिंग गाइड का कार्य चल निकला। आज हीरा ट्रेकिंग से एक सीजन में अच्छा खासा मुनाफा कमा लेता है। साथ ही 30 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिलाता है। हीरा ट्रेकिंग के जरिए सैलानीयों को बेदनी बुग्याल ,ऑली बुग्याल, रूपकुंड, ब्रह्मताल, भैंकलताल, फूलों की घाटी, पिंडारी ग्लेशियर सहित कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराता है। जिसमें सैलानियों को स्थानीय परम्परागत भोजन खिलाता है साथ ही पहाड़ की लोकसंस्कृति से रूबरू करवाता है। हीरा पर्यटकों को पहाड़ के परम्परागत खेल, पत्थर-पिडो, बट्टी, लुकाछुपी खिलाते हैं जिसे पर्यटक बेहद पंसद करते है।

बकौल हीरा मुझे बचपन से ही पहाड़, बुग्यालो से प्यार रहा है। पहाड़ों मे एक अजीब सा आकर्षण हो जो अपनी ओर खींच ले जाता है। मैंने देहरादून मे पढ़ाई के दौरान निश्चय कर लिया था कि पहाड़ों में ही रोजगार के अवसर सृजन करूँगा। मुझे खुशी है कि मेरा फैसला सही था।

वास्तव मे देखा जाय तो यदि सच्चे मन, लगन और ईमानदारी से कोई कार्य किया जाय तो सफलता जरूर मिलती है। हिमालय मे रहकर भी रोजगार सृजन किया जा सकता है। हीरा नें दिखा दिया की इस भीड़ में वो क्यों सबसे अलग है और अपनी चमक बिखेरे हुये है। देश के कोने कोने से आने वाले सैलानीयों के लिए इस अनमोल हीरा का विकल्प नहीं है। चमोली के सुदूरवर्ती गांव वाण में होम स्टे के जरिए रोजगार सृजन की उम्मीदों को पंख लगाते हीरा की कहानी किसी परी कथा से कम नहीं है।

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहीदों के नाम पर नामकरण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

चमोली।जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद के विभिन्न सरकारी संस्थानों, स्कूलों और सड़कों का नामकरण अमर शहीदों के नाम पर किए जाने को लेकर बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों के नाम पर नामकरण जनपदवासियों की भावनाओं से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने संबंधित […]

Subscribe US Now

Share
error: Content is protected !!