Read Time:2 Minute, 42 Second
कीर्तिनगर। गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भल्लेगांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देते हुए इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया। देवप्रयाग विधानसभा में आयोजित भल्लेगाँव जनसभा में संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश भट्ट ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं, इसे बचाने के लिए और विपक्ष की आवाज को मजबूत करने के लिए ही इंडिया गठबंधन का निर्माण हुआ है। जहाँ एक ओर दिल्ली में कांग्रेस ने 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है तो दूसरी ओर उत्तराखंड की 5 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है। भट्ट ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पहली बार उत्तराखंड में उतरी आम आदमी पार्टी ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं में लगभग 20 हजार से अधिक वोट हासिल किये थे। इसीलिए इस गठबंधन से गढ़वाल लोकसभा सीट पर गणेश गोदियाल के वोट प्रतिशत में दुगुना इजाफा होगा और वो भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। भट्ट ने भाजपा की केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि भाजपा अंकिता भंडारी के हत्याकांड, पहाडों से बढ़ते पलायन, बेरोजगारी, बढ़ते पानी बिजली
के बिलों और महंगी दवाइयों पर चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थन से निश्चित ही गढ़वाल लोकसभा चुनाव में हमें मजबूती मिलेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पूर्व संगठन मंत्री धर्म सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा के पवन पूरी,ब्लॉक प्रवक्ता प्रवीण रतूड़ी सहित आदि मौजूद थे।