कोटद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जयंती की जयंती रविवार को गोखले मार्ग स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय में नगर अध्यक्ष कांग्रेस संजय मित्तल की अध्यक्षता में मनाई गई । इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि आज हम जिस युवा भारत को देख रहे हैं, वह कभी एक महान नेता राजीव गांधी का सपना हुआ करता था। जिसने देश में कंप्यूटर क्रांति की नींव रखी। राजीव गांधी ने अपने अल्पकाल के शासन में ही देश को ढेरों सपने दिखाए, जिनमें ज्यादातर सपने आज पूरे होते दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, धीरेन्द्र बिष्ट, साबर सिंह नेगी, सुदर्शन, बृजपाल सिंह नेगी, राकेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती
Read Time:1 Minute, 25 Second