चमोली। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स उर्वशी रौतेला ने अपने परिवार के साथ श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर आस्रीवाद लिया।
मूल रूप से उत्तराखंड के कोटद्वार की निवासी उर्वशी ने मंगलवार सुबह अपनी तीर्थयात्रा शुरू की। उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ धाम का दौरा किया, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। इस पवित्र अनुष्ठान के दौरान उनकी मां मीरा रौतेला और भाई यशराज रौतेला उनके साथ थे। प्रार्थना के बाद, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने परिवार को प्रसाद भेंट किया।
केदारनाथ के दर्शन के बाद रौतेला ने दोपहर में बदरीनाथ धाम की यात्रा की, जहां उन्होंने प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी द्वारा भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर उर्वशी रौतेला ने बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इन पवित्र स्थलों के आध्यात्मिक माहौल से अभिभूत रौतेला ने साथी भक्तों से चार धाम यात्रा पर जाने का आग्रह किया।