0
0
Read Time:1 Minute, 19 Second
श्रीनगर। राजकीय उप जिला अस्पताल श्रीनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नीरज राय वर्ष 54 का ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर के समीप सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। प्रदेश के चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने डा. राय के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मीडिया जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह डॉ. नीरज राय ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहे थे। टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में रामपुर के समीप उनकी कार की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और तत्काल डॉ. राय को बेस अस्पताल श्रीनगर लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।