देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस चुनावी बॉन्ड योजना पर राजनीति करने की जगह कोर्ट के फैसले का सम्मान करे। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। कहा कि भ्रष्टाचार की आशंका को लेकर न्यायालय ने कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है,बल्कि आरटीआई एक्ट को लेकर आपत्ति जताते हुए अन्य विकल्पों पर विचार करने की बात कही है। उन्होंने कांग्रेस पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया। कहा कि विगत पांच वर्षों में इस चंदे से 1113 करोड़ लेने में उसे कोई आपत्ति नहीं हुई, लेकिन अन्य पार्टियों को चंदा मिलने से दिक्कत हो गई। भट्ट ने कहा कि चुनावी बॉन्ड लाने के पीछे भाजपा की मंशा स्पष्ट थी कि चुनाव में इस्तेमाल होने वाले कालेधन पर रोक लग सके, जो चुनाव सुधार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए भी बेहद जरूरी था। इसमें चूंकि सरकारी बैंक के माध्यम से चुनावी बॉन्ड के जरिये राजनैतिक पार्टियों को अधिकांश चंदा मिलता है। कोई भी चुनावी बॉन्ड सिर्फ बैंक से खरीद सकते हैं और नोटिफाइड पार्टियों के अकाउंट में ही डाल सकते हैं। ऐसे में पैसा बैंकों के जरिये ही ट्रांसफर होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि केवल टैक्स देने के बाद ही पैसा पॉलिटिकल सिस्टम में आएगा।