गोपेश्वर।जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक डेरी विकास तथा सहायक निबंधक सहकारी समितियों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, लक्ष्य प्राप्ति, लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति तथा कार्य की गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की।जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पशुओं के टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशु स्वास्थ्य शिविरों का नियमित आयोजन करने, तथा जनपद में पशुपालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। मत्स्य निरीक्षक को जनपद में मत्स्य पालन को रोजगार का माध्यम बनाने के लिए ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता देने पर बल देने को कहा।
जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक डेरी विकास को दुग्ध उत्पादक समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने, दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाने एवं विपणन व्यवस्था को मजबूत किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही, सहकारी समितियों के कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को योजनाओं की वास्तविक स्थिति का फील्ड स्तर पर निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए।बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी।
इस दौरान अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ.अशीम देब, सहायक निबंधक सहकारी समिति बी एस राणा,मत्स्य निरीक्षक जगदम्बा कुमार,सहायक निदेशक डेरी विकास अभिनव नौटियाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।


	
 
 
 
 
 
 
 
 