0
0
Read Time:3 Minute, 6 Second
जन समस्याएं सुनी और चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए
गोपेश्वर।जिलाधिकारी ने गुरुवार को महिला बेस अस्पताल शिमली का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिमली अस्पताल में बेसिक स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने महिला बेस अस्पताल शिमली में स्टाफ की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में सृजित पद, सृजित पदों के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती और रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में लेडी मेडिकल ऑफिसर की तैनाती के साथ रोटेशन के आधार पर गायनोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था करने को कहा। सीएसआर मद में स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली ब्लड टेस्टिंग मशीन को शिमली बेस अस्पताल में स्थापित करने के निर्देश दिए। अस्पताल में कैंटीन न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कैंटीन संचालन के लिए शीघ्र टेंडर करने या महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कैंटीन का संचालन कराने को कहा। अस्पताल की सुरक्षा और सफाई की समस्या पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को पीआरडी से सुरक्षा कार्मिक की तैनाती हेतु शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने और सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छक तैनात करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष धन सिंह नेगी, जिप सदस्य विनोद नेगी, औद्योगिक विकास संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी, जनप्रतिनिधि पंकज डिमरी, विनोद नेगी आदि सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर्णप्रयाग डा0 भगवती प्रसाद पुरोहित, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 साहिल भार्गव आदि मौजूद थे।