श्री बद्रीनाथ धाम/ गोपेश्वर/ देहरादून । प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने आज देर शाम भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया की जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत दयानंद आश्रम ऋषिकेश से आज शनिवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे तथा शायंकाल को भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किये। उन्होंने भगवान बद्रीविशाल की शायंकालीन पूजा -स्वर्ण आरती में भी शामिल हुए। मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले। फिल्म अभिनेता ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत है भगवान से जन कल्याण तथा देश के सुख समृद्धि की कामना करते है। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ठ, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित थाना प्रभारी केसी भट्ट, नोडल अधिकारी विवेक थपलियाल, प्रबंधक अजय सती विकास सनवाल आदि मौजूद रहे। आज फिल्म अभिनेता बद्रीनाथ में ही प्रवास करेंगे।
भगवान बद्रीविशाल के दर्शन को पहुंचे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत

Read Time:2 Minute, 0 Second