चमोली:चमोली सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री सड़क योजना सड़क निर्माण करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर हल्ला बोल पदयात्रा दशोली ब्लॉक के कौज पौथनी, कुंजों मैकोट गांव पहुंची। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। पदयात्रा दल के सदस्य लक्ष्मण सिंह सनवाल ने बताया कि लोग सड़क निर्माण के लिए हमारा सहयोग कर रहे हैं और 18 जनवरी को गोपेश्वर में होने वाले विशाल प्रदर्शन के लिए सभी का सहयोग मिल रहा है यह आंदोलन जारी रहेगा तब तक जब तक सड़क डुमक गांव तक नहीं पहुंच जाती। उन्होंने कहा कि यह सड़क सिर्फ डुमक गांव के लिए नहीं है बल्कि पंच केदार पंच बद्री को जोड़ने वाली सहित 18 ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क है और इससे जहां तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा लोगों को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। दूसरी तरफ आज डुमक गांव में छोटे बच्चों ने रैली निकाली और मोटर रोड की मांग की पहले भी बच्चे सड़क के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं आज बच्चों ने रैली के माध्यम से सड़क की मांग की है आंदोलन के उपाध्यक्ष विकास संघर्ष समिति राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया बच्चों ने आज गांव की चारों तरफ भ्रमण करके रैली निकाल करके सड़क के आंदोलन का समर्थन किया जिसमें गांव की अधिकांश बच्चे सम्मिलित हुई।
सड़क मार्ग को लेकर पदयात्रा में मिल रहा है लोगों का अपार जन समर्थन
Read Time:2 Minute, 6 Second