चमोली।जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम घाटी के 100 से भी अधिक लोग जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां लोगो ने कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा की पीएमजीएसवाई की घोर लापरवाई के कारण आज भी लोगो को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। भेंटा भरकी गीरा वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रथम चरण द्वितीय चरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। उर्गम हेंलग उर्गम मोटर मार्ग में कार्य वर्तमान समय में चल रहा है
जिन स्थानों पर सड़क अत्यधिक खराब है वहां काम नहीं हो रहा है इसकी जांच की जानी चाहिए। ठेकेदार को उन स्थान पर काम करने की आदेश दिए जाएं जहां मोटर मार्ग अत्यधिक खराब है।भेटा भर्की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो पुल स्वीकृत है जिनका कार्य वर्तमान समय में बंद पड़ा है रूफ एड ब्रिज कंपनी के द्वारा निर्माणाधीन है काम धीमी गति से चल रहा है काम शीघ्र पूरा किया जाए। उर्गम के प्रधान अनूप नेगी ने बताया कि भेंटा भरकी गीरा वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत असैली गाड 35 मी स्पान तथा गरसा गाड पर 30 मीo स्पान का लोहे का पुल स्वीकृत किया जाए जिला प्रशासन इसका प्रस्ताव बना करके राज्य सैक्टर के अंतर्गत उत्तराखंड शासन को प्रेषित करें। ताकि आने वाले समय में लोगो को दिक्कत न हो। इस अवसर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी, कुसुम देवी, ग्राम प्रधान मंजू देवी, भोला सिंह अध्यक्ष प्रधान संगठन, कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, प्रधान भेंटा हेमलता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी, देवग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, अमर सिंह, किशन सिंह, नंदा सिंह, मातवर सिंह चौहान, पूरण सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, बहादुर सिंह रावत, मेला कमेटी के अध्यक्ष भर्की भेंटा हर्षवर्धन सिंह, रामचंद्र कंडवाल, महावीर सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह पंवार, देवेश्वरी देवी, उमा देवी, विजया देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।