नैनीताल। पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी भाजपा नेता की कार खाई में गिर गई। इससे उनकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भाजपा नेता को बेस अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पदमपुर देवलिया निवासी सचिन कुमार जोशी (38) भाजपा के पूर्वी मंडल में मंत्री थे। बुधवार सुबह उन्होंने टेंडर डालने के लिए बग्वाली पोखर रानीखेत जाना था। उन्होंने अपने मित्र से कार मांगी। वे कार से सुबह 8:30 बजे रानीखेत को निकल गए। रात करीब 7:30 बजे उन्होंने अपने परिजनों को फोन किया कि वह कैंची मंदिर से आगे आ गए हैं। जल्द ही घर आ जाएंगे। जब काफी देर तक उनका फोन नहीं आया तो पत्नी ने उन्हें कई फोन किए लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा। उन्होंने उनकी सूचना सचिन कुमार के दोस्त को भी दी। दोस्त उन्हें ढूंढने के लिए ज्योलीकोट तक गया। लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिए। सुबह करीब सात बजे पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि एक कार आमपड़ाव के पास खाई में गिरी है। उसमें कोई आदमी दिख रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने फोन से सूचना सचिन की पत्नी को दी। पुलिस उन्हें खाई से निकालकर बेस अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा 30 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, भाजपा नेता की मौत

Read Time:2 Minute, 9 Second