1
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
गोपेश्वर। लोकसभा चुनाव में प्रचार सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने से पूर्व जिला स्तर पर गठित MCMC कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। नोडल अधिकारी MCMC/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि इलेक्ट्रानिक मीडिया, पोर्टल, वेबसाइट, फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि सोशल प्लेटफार्म संचालित करने वाले बिना अनुमति के प्रचार सामग्री का इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में अपलोड करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। शिकायत पाए जाने पर आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुरूप संबंधित सोशल मीडिया संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि MCMC जिला कार्यालय के जिला आपदा परिचालन केन्द्र के प्रथम तल पर अनुमति के लिए MCMC कार्यालय स्थापित किया गया है।