गोपेश्वर। एपीजे अब्दुल कलाम जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता 2024 का आयोजन मंगलवार को पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में संपन्न हुआ। जिसमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज उर्गम की कक्षा 11 की छात्रा लक्ष्मी नेगी का सीनियर वर्ग में राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
विज्ञान प्रदर्शनी के उप विषय “प्राकृतिक खेती” के अंतर्गत “स्मार्ट एग्रीकल्चर” विषय पर लक्ष्मी द्वारा बनाए गए मॉडल ने सीनियर वर्ग में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मॉडल में उन्होंने तकनीकी के उपयोग से प्राकृतिक खेती को और अधिक उपजाऊ एवं लाभप्रद बनाने के नवाचार को प्रस्तुत किया है, जिसकी सभी विषय विशेषज्ञों द्वारा सराहना की गई।
लक्ष्मी अब 8 नवंबर से देहरादून में होने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव – 2024 में विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व करेंगी।
बाल वैज्ञानिक लक्ष्मी की इस सफलता पर इनके मार्गदर्शक शिक्षक पंकज बंडवाल (प्रवक्ता-जीवविज्ञान) हिमांशु थपलियाल, हरेंद्र सिंह नेगी एवं डॉ दीपा जोशी ने खुशी जताई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीपक रतूड़ी ने बताया कि भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्र होने के बावजूद उर्गम घाटी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और संपूर्ण विद्यालय परिवार तन्मयता से छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि विद्यालय ने सीबीएसई परिणामों में भी विगत वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।