Read Time:2 Minute, 40 Second
सैंजी लगा मैकोट-बैमरू मोटर मार्ग को निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर ग्रामीणों ने उठाई आवाज
चमोली।एक ओर जहां सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाकर अपने कामों की वाहवाही करवायी जा रही है वहीं दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्र के लोग आजादी के 75वर्ष गुजर जाने के बाद भी सड़क की मांग के लिए दर-दर भटक रहे है। शुक्रवार को उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने सैंजी लगा मैकोट-बैमरू मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
उर्गम घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह सनवाल, बहादूर सिंह रावत, जनदेश संस्था के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, प्रताप सिंह राणा का कहना है कि सँजी लगा मैकोट-बैमरू मोटर मार्ग वर्ष 2007 में स्वीकृत हुआ था। इससे दशोली विकास खंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को लाभान्वित होना था लेकिन पीएमजीएसवाई पोखरी की अनदेखी के चलते आज तक यह मोटर मार्ग नहीं बन पाया है। उनका यह भी कहना है कि जिलाधिकारी चमोली ने भी इस मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया था लेकिन उसके बाद भी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों को 30 किलोमीटर पैदल चल कर जिला मुख्यालय गोपेश्वर तक आवाजाही करनी पड़ती है।
ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें जिला प्रशासन पर भी भरोसा नहीं रहा है। इसलिए उन्होंने अपना ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है यदि इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो ग्रामीणों ने 15 दिन का समय दिया है नहीं तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इस मौके पर महादेव भट्ट, लक्ष्मण सिंह नेगी, प्रेम सिंह सनवाल, प्रताप सिंह राणा, आनंद सिंह, बहादूर सिंह आदि मौजूद थे।