रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि पुलिस ने शराब का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेते हुए वाहन को सीज किया । आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने एक ही वाहन से लगभग 5 लाख 25 हजार की 73 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह शराब केदारनाथ यात्रा पड़ावों में पहुंचाई जा रही थी ।
इन दिनों केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है और इसी का फायदा उठाकर शराब की तस्करी करने वाले अवैध शराब माफिया सक्रिय हो गये हैं । शराब माफिया हर हथकंडे अपनाकर यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने की कोशिशें कर रही हैं, लेकिन इन मंशूबों को रुद्रप्रयाग पुलिस पूरा नहीं होने दे रही है। रुद्रप्रयाग पुलिस मुखबिरों की सूचना पर शीघ्र एक्शन ले रही है । पुलिस की ओर से निरन्तर कार्यवाही चलाकर तस्करों की धर पकड़ की जा रही है। रविवार को पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध शराब का परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । पिकअप वाहन यूके 07 सीए 0924 से चैकिंग के दौरान 9 पेटी मेकड्वल बोतल 37 पेटी हाफ, 27 पेटी मेकड्वल पव्वे बरामद हुए ।
वाहन चालक मुस्कान सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ग्राम जाखड़ी तहसील जखोली की ओर से अत्यधिक मात्रा में शराब परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गये। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।