मंत्री के खिलाफ धरने पर बैठे पुरोला भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल

jantakikhabar
1 0
Read Time:5 Minute, 30 Second

 

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। पुरोला क्षेत्र से बीजेपी के  युवा विधायक हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। इस बार तो खुद अपनी सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल के खिलाफ देहरादून धरने पर बैठ गये। इससे उत्तराखंड भाजपा सरकार में खलबली मच गई। मामला मंगलवार का जब पुरोला में गोविन्द वन्य जीव के उपदेश के खिलाफ वहां होटल व्यवसाय एवं अन्य ग्रामीण हटाने की मांग कर रहे हैं।
बताया गया है कि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल गोविन्द वन्य जीव के उप निदेशक डाक्टर अभिलाष का स्थानांतरण कराने के लिए प्रत्यावेदन लेकर मंत्री सुबोध उनियाल के यहां पुहंचे जिसपर मंत्री ने एक हफ्ते मे जांच कर कार्यवाही है तो आदेश प्रयेशित किए जिसके बाद दुर्गेश्वर लाल आग बबूला हो गए मंत्री सुबोध उनियाल के हाथ से कागज लेकर फाड़ दिया उस वक्त वहा मीडिया कर्मी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।दुर्गेश्वर लाल सहित ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही मंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठे दुर्गेश्वर लाल ने वन मंत्री पर खुद और जनता का उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। विधायक का कहना है कि गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में तैनात डीएफओ को सीधे तौर पर मंत्री की शह है, क्योंकि उन्होंने जब भी मंत्री को डीएफओ की मनमानी से अवगत कराया तो उन्होंने अनसुनी कर दी। उन्होंने कहा कि डीएफओ विकास कार्यो को भी रोक रहे हैं और इसका सीधा असर विकास कार्यों पर पड़ रहा है।अब देखने वाली बात ये होगी की क्या मंत्री सुबोध उनियाल अपने राजनीतिक दक्षता से इन परिस्थितियों और आने वाली परिस्थितियों से पार पा पाते है या नही ये देखने वाली बात होगी।

क्या कहते हैं वन मंत्री

बन मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि उन्होंने विधायक की शिकायत का संज्ञान लिया और अधिकारियों से वार्ता कर विधायक को अश्वासन दिया, लेकिन विधायक का व्यवहार ठीक नही है। उन्होंने जांच कर 7 दिन मे कार्यवाही का अश्वासन भी दिया, लेकिन विधायक ने आदेश फाड़ दिये। सीएम को उन्होंने इसकी शिकायत भी की है।

सीएम धामी ने पुरोला विधायक को दिया आश्वासन, विधायक बोले हिटलर शाही नहीं चलेगी

विधायक के समर्थक और क्षेत्र के प्रतिनिधि धरने पर बैठे है। वहीं विधायक ने जानकारी दी कि उन्हें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वार्ता के लिए बुलाया है और देर रात्रि वह सीएम हाउस पहुँचे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारे लिए जनता सर्वोपरी है जो जनता के हित में होगा वही  होगा।

रवांई एकता जन मंच ने सीएम को भेजा ज्ञापन ,उप निदेशक का स्थानांतरण नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

पुरोला में रवांई एकता मंच के अध्यक्ष चन्द्रमणि रावत के नेतृत्व में चैनसिंह, परी राणा, बलबीर, आदि ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि यदि गोविन्द वन्य जीव के उप निदेशक डाक्टर अभिलाष को तत्काल नहीं हटाया तो पांच जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन करेंगे।ज्ञापन में कहा गया कि उत्तरकाशी जनपद के गोविन्द वन्य जीव विहार राष्ट्रिय पार्क में पर्यटन एवं पर्वतारोहण में देश विदेश से आने वाले पर्वतारोहीयो एवं शैलानीयों को रोका जा रहा है। जिस हेतु गोविन्द वन्य जीव विहार राष्ट्रिय पार्क के सभी पर्यटक स्थलो में जाने वाले पर्यटको की संख्या 150 तक सिमित की गई है। जिससे देश विदेशो से जाने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कमी का गई है। जिससे स्थानीय बेरोजगारों के सामने रोजी रोटी एवं भुखमरी की समस्या आ गई है।

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली में भी हिट एंड रन के नए प्रावधान का विरोध

चमोली। हिंट एंड रन केस के नए प्राविधान को लेकर   सीमांत सहकारी संघ ट्रांसपोर्ट चमोली के सचिव नंदन सिंह भंडारी ने बताया की हिट एंड रन केस के नए प्राविधान पर संशोधन करने की मांग की   हिट एंड रन केस के के नए प्राविधानों ने ट्रक चालकों में भय […]

Subscribe US Now

Share