जोशीमठ। आज सोमवार दोपहर को श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए गढ़वाल स्काउट के बैंड के साथ रावल जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंच गयी।
जोशीमठ पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के दर्शन किये तथा रावल धर्माधिकारी वेदपाठियों श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारियों का स्वागत किया आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी को कुछ देर श्री नृसिंह मंदिर प्रांगण महालक्ष्मी मंदिर के सामने दर्शन हेतु रखा गया इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी,धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल,वेदपाठी रविंद्र भट्ट श्री नृसिंह मंदिर पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने पूजा- अर्चना स़पन्न की। इस दौरान माहौल भक्तिमय हो गया।
सीमा सड़क संगठन ( ग्रीफ) कैंप में सीओ भूषण बधान के नेतृत्व में आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी रावल धर्माधिकारी वेदपाठियों का स्वागत हुआ।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार 20 नवंबर दोपहर को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी सोमवार प्रात: को योग बदरी पांडुकेश्वर से श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंच गयी तथा शीतकाल छ: माह श्री नृसिंह मंदिर स्थित आदि गुरु शंकराचार्य गद्दीस्थल प्रवास करेंगी। इसके पश्चात योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजाये शुरु हो गयी है।इसी के साथ श्री बदरीनाथ यात्रा वर्ष 2023 का भी समापन हो गया।
इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, टीओ राजेंद्र चौहान, सीएओ अधिकारी गिरीश चौहान, संदीप कपरवाण,डा. हरीश गौड़ सहित पुलिस प्रशासन प्रतिनिधि एवं श्रद्धालुजन मौजूद रहे।