Read Time:3 Minute, 52 Second
चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में रविवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव कुरुड़ का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों पर विचार विमर्श कर चर्चा की। इस दौरान गांव के प्रवेश द्वार पर महिलाओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का पारंपरिक स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने नंदा देवी राजराजेश्वरी सिद्धपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों के सुख-समृद्धि एवं यात्रा की सफल सम्पन्नता की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हरेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत कर कुरुड़ मंदिर समिति की ओर से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि राजजात का शुभारम्भ कुरुड़ से किया जाए,नंदा देवी राजजात को ‘ नंदा देवी बड़ीजात’ के रूप में मान्यता दी जाए, कुरुड़ को राज्य के पर्यटन मानचित्र में स्थान दिया जाए तथा सभी पड़ावों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए।
इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामवासियों की सभी मांगों का संज्ञान लेते हुए शासन को पत्र प्रेषित किये जाने के साथ ही सचिव पर्यटन महोदय को अवगत करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नंदा देवी राजजात यात्रा की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि आने वाले श्रद्धालु प्रदेश एवं जनपद की सकारात्मक छवि अपने साथ लेकर जाएं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का आंकलन करें और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर पार्किंग स्थल का चिन्हिकरण ,मंदिर सौंदरीकरण,पैदल रास्तों का सुधार, विश्राम गृहों का निर्माण, शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था, सुरक्षात्मक कार्यों और नाली निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि 2026 में आयोजित होने वाली प्रमुख नंदा देवी राजजात के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़,अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी के साथ अध्यक्ष मंदिर समिति कुरुड़ सुखवीर रौतेला, नरेश गौड़, कृपाल सिंह, प्रकाश गौड, दौलत सिंह विष्ट, महेंद्र नेगी सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।