Read Time:1 Minute, 15 Second
चमोली।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट गोचर में मिक्स मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी स्वाति बड़वाल को डायट के प्राचार्य एल एस बर्तवाल ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने आने वाले खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।स्वाति बड़वाल ने हाल ही में आईसीएल ( Indian Combat League) 20 अगस्त को उत्तराखंड और यूपी टीम के बीच खेला गया था जिसमें स्वाती ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। स्वाती ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एसीएस और आईसीएल लीग में कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। सर से पिता का साया उड़ जाने के बाद विषम परिस्थितियों में इस मुकाम पर पहुंचना वाकई काबिले तारीफ है।
