Read Time:2 Minute, 19 Second
चमोली।निजमुला घाटी के ग्राम दुर्मी के मक्खी तोक में कल लगभग 5 बजे गौणा के गोपाल लाल पुत्र लछमू लाल अपने बकरियों को चुगा कर अपने घर आ रहे थे,तभी घात लगाए भालू ने उन पर हमला कर दिया जिससे गोपाल लाल पुत्र लछमू लाल घायल हो गया, ग्रामीणों का कहना है कि घायल को जैसे तैसे सड़क मार्ग तक लाए और 108 को कॉल करने के 3 घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं आई तो ग्रामीणों ने प्राइवेट गाड़ी द्वारा विरही तक लाया गया तब जाकर 108 एंबुलेंस विरही के पास मिली, वो भी बिरही से गोपेश्वर 17 किलो मीटर तक गौणा के सुरेन्द्र लाल ने बताया कि मरीज जिला हॉस्पिटल में भर्ती है, अब मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है । निजमुला घाटी में भालू प्रतिदिन ग्रामीणों की नजर में आ रहे हैं, जिससे खेतों और रास्तों पर लोगों की आवाजाही जोखिम भरी हो गई है और घाटी में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। गाड़ी सैंजी, निजमुला, गौणा, दुर्मी पगना पाणा ईरानी और झिंझी सहित कई गांवों के ग्रामीण भयभीत हैं। क्षेत्र में भालुओं के लगातार दिखने से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।
ब्यारा के पूर्व प्रधान बताया कि राइका निजमुला में 200 से अधिक बच्चे पढ़ते है आए स्कूल के नजदीक भालू दिखाई दे रहे है, इन्होंने वन विभाग से मांग की है कि भालुओं की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी है यदि भालूओं को जल्द मारने के आदेश नहीं दिए तो जल्द आंदोलन किया जाएगा।


