जिला पंचायत सदस्य पद के कुल 138 प्रत्याशियों किया नामांकन,सदस्य पद के लिए 66 महिला प्रत्याशी भी शामिल
चमोली। चमोली जनपद में ग्राम पंचायत चुनाव का माहौल गरमा गया है, नामांकन पूरे हो चुके हैं और अब प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार का दौर शुरू होगा।
चमोली जनपद में कुल 615 ग्राम पंचायतें, 4385 ग्राम पंचायत सदस्य, 615 ग्राम प्रधान, 244 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्य हैं। चुनाव के लिए 660 मतदान केंद्र और 689 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जनपद में कुल 284878 मतदाता हैं, जिनमें 138879 महिला और 144999 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गई है। जनपद की 26 जिला पंचायत सीटों के लिए कुल 138 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच और 10 व 11 जुलाई को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
चमोली जनपद में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार को 38 प्रत्याशियों ने जिला पंचायत सदस्यों ने नामांकन किया। जनपद में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 138 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। यहां जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 66 महिला और 72 पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।