0
0
Read Time:3 Minute, 14 Second
गोपेश्वर। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत जनपद चमोली में राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं पुस्तक संस्कृति के उन्नयन हेतु पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर दिन 05 सितंबर को पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज, गोपेश्वर में आयोजित होगा। इसमें जनपद के 60 जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय को दस हजार, 32 उच्च विद्यालयों को पच्चीस हजार एवं 16 इंटर कॉलेज को पचास हजार रूपये मूल्य की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण, पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के माध्यम से पूर्व सांसद द्वारा किया जायेगा। पूर्व सांसद श्री तीरथ सिंह रावत की इस अनोखी पहल से जिले के 108 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाईब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना हो जायेगी।
इस अवसर पर चमोली जनपद के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह परियोजना निदेशक आनंद सिंह, पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली कुलदीप गैरोला, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज, गोपेश्वर विशेष आमंत्रित अतिथि होगे।
पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का सबसे खास आकर्षण यह होगा कि इस अवसर पर चमोली जिले के शिक्षा, साहित्य- संस्कृति,पत्रकारिता से जुडे 10 साहित्यकार एवं 01 पत्रकार को पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा प्रशस्ति-पत्र, पुस्तकें एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
ये लोग होगे सम्मानित
(1) श्रीमती ज्योति बिष्ट
(2) श्री मुरली दिवान
(3) श्रीमती रोशनी पोखरियाल
(4) श्री कुलदीप गैरोला
(5) श्री ब्रजेश रावत
(6) श्री दर्शन सिंह नेगी ‘गढ़देशी’
(7) श्रीमती अनुराधा
(8) श्री भगत सिंह राणा ‘हिमाद’
(9) श्रीमती शशि देवली
(10) श्री दीपक सती ‘प्रसाद’
(11) श्री महिपाल गुसाईं (पत्रकार)