गुरुवेंद्र नेगी।चमोली जनपद के पीपलकोटी स्थित एसडी मैदान में चल रहा धरना 51 वें दिन बाद समाप्त हो गया। प्रशासन की मध्यस्थता के बीच पिटकुल एवं बंड विकास संगठन के बीच हुए समझौते के बाद बंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। संगठन के संरक्षक अतुल शाह, अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, महामंत्री हरीश पुरोहित ने बताया कि पिटकुल विभाग द्वारा पीपलकोटी स्थित एसडी मैदान के समीप कार्यालय भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था लेकिन बंड विकास संगठन व स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही ग्रामीण के भारी विरोध के बावजूद निर्माण कार्य को रोकना पड़ा।
बंड विकास संगठन के बैनर तले क्षेत्र की बड़ी संख्या मेंमहिलाओं व ग्रामीणों द्वारा रोज पिटकुल विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संगठन व पिटकुल विभागके बीच एक लिखित समझौता हुआ। शुक्रवार को उपजिला अधिकारी, तहसीलदार व पिटकुल विभाग के अधिकारियों के साथ ही खेल विभाग के अधिकारी धरना स्थल में पहुंचे तथा समझौते को ग्रामीणों को बीच रखा। सहमति के बाद धरने को स्थगित किया गया।
इस मौके पर अतुल शाह पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक, देवेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष, हरीश पुरोहित, ताजबर सिंह नेगी, राकेश नवानी, भुवन लाल शाह अब्बल सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह चौहान, अनिल जोशी, दीपक पंत आदि शामिल थे।