देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर महादेव चट्टी के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक के मालिक ने कूदकर अपनी जान बचाई।थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावतने बताया कि शुक्रवार सुबह एक ट्रक ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रहा था। कौड़ियाला के निकट महादेव चट्टी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गंगानदी की ओर खाई में जा गिरा।ट्रक खाई में गिरा देख ट्रक मालिक चंदन सिंह पुत्र दरबान सिंह ग्राम जिस्यारा कर्णप्रयाग ने बाहर कूद मार दी जिससे उसकी जान बच गई लेकिन चोटिल हो गया। जबकि चालक जगमोहन सिंह (40) पुत्र शेर सिंह निकट आईटीआई कर्णप्रयाग ट्रक के साथ ही गहरी खाई में जा गिरा। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बछेलीखाल चौकी पुलिस व एसडीआरएफ व्यासी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव खाई से निकाल कर शब को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया गया है।