4
0
Read Time:56 Second
वन विभाग की जमीन पर बनी ईदगाह से वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण
गौरव गोदियाल कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार के ग्रास्टनगंज स्थित वन विभाग की भूमि पर बनाई गई प्रसिद्ध ईदगाह पर रविवार को वनविभाग की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाया व पांच दिन की मौहल्लत देकर स्थाई अतिक्रमण हटाने को कहा है ।
रविवार को कोटद्वार वन विभाग के रेंजर अजय ध्यानी के नेतृत्व में पुनः वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कवायत शुरू की गई । फिलहाल कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया है वही स्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए 5 दिन की मोहलत दी गई है ।