चमोली।चमोली जिले के देवाल ब्लॉक से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 4 बजे मोपाटा सड़क पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएँ और एक पुरुष शामिल हैं। जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के तुरंत बाद राहत-बचाव के लिए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देवाल पुलिस और SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर देवाल अस्पताल लाया गया है, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार सभी लोग देवाल के चौड़ गांव के रहने वाले थे और किसी काम से मोपाटा की ओर जा रहे थे। वाहन के अनियंत्रित होने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार सड़क संकरी होने और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ हो सकता है।फिलहाल पुलिस मौके का मुआयना कर पूरे मामले की जाँच में जुट गई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक व्याप्त है
दोनों गंभीर घायलों को बेहतर उपचार हेतु श्रीनगर रेफर किया गया है।
मृतकों के शवों को पीएचसी देवाल में रखा गया है, जहाँ कल पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

