Read Time:1 Minute, 19 Second
पुरुषो से मतदान करने मे महिलाये रही आगे
चमोली.लोकसभा गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के चमोली जिले के सभी 584 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। लोक सभा चुनाव के लिए जिले तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि सभी मतदेय स्थलों पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।बद्रीनाथ विधानसभा में सबसे ज्यादा 57.63 प्रतिशत मतदान हुआ। बद्रीनाथ में 28766 पुरूष एवं 29301 महिला ल मतदाता ने मतदान किया। थराली विधानसभा 52.89 मतदान हुआ। थराली में कुल 26186 पुरूष एवं 28855 महिलाओं ने मतदान किया। कर्णप्रयाग विधानसभा 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्णप्रयाग में 22997 पुरूष एवं 28861 महिलाओं ने मतदान किया। जिले की तीनों विधानसभा में कुल 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जिले में 56.77 प्रतिशत मतदान हुआ था।