चमोली जिले के दशोली विकास खंड के सिंरौ गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का एक शिष्ठमंडल गोविंद सिंह सजवाण के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि को मिला।
काग्रेश के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण, पूर्व प्रधान आशा देवी आदि का कहना है कि सिंरौ गांव जिला मुख्यालय गोपेश्वर से दस किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन अभी तक गांव सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से भी कई बार पत्राचार किया जा चुका है लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा न होने से स्कूली बच्चों, बीमार, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि से अविलंब सड़क का सर्वे करवाने की मांग की है।
शनिवार को ग्रामीणों का एक शिष्ठमंडल गोविंद सिंह सजवाण के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि से मिला।
Read Time:1 Minute, 24 Second