गोपेश्वर (चमोली)। चरण पादुका गोथल समिति गोपेश्वर की ओर से बदरीनाथ वन प्रभाग, नगर पालिका और एनसीसी के छात्रों के सहयोग से शुक्रवार को मेरी माटी मेरा देश एवं हरेला पर्व के परिपेक्ष में गोपेश्वर मंडल मोटर मार्ग पर चाडा नामक स्थान पर बने आंवला वन में आंवले के पौधों के साथ ही विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया।
वर्ष 2006-07 में गोपेश्वर वन पंचायत एवं राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के एनसीसी के छात्रों की ओर से यहां पर आंवला वन की स्थापना की थी। जहां पर वर्तमान समय में आंवले के साथ अन्य फलदार पौधे अब पेड़ का रूप ले चुके है। इस स्थान को और अधिक विकसित करने के लिए सामुहिक प्रयास से शुक्रवार को विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही इन पौधों को संरक्षित करने की शपथ भी ली गई। प्रभागीय वन अधिकारी सर्वेश कुमार दुबे, चरण पादुका संरक्षक सुधीर तिवारी, सुनील पुंडीर, नगर पालिका सौरभ थपलियाल, कुलदीप करासी आदि मौजूद थे।