चमोली।मैठाणा में गुरुवार को 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने राजकीय इन्टर कॉलेज मैठाणा के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया, तथा सभी को यातायात नियमों जैसे- रैश ड्राईविंग ना करने, अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करने व दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपने परिजनों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।
छात्र-छात्राओं एवं स्कूली स्टॉफ को सड़क दुर्घटना होने पर घायलों की मदद करने हेतु गुड समेरिटन के तहत पुलिस द्वारा पुरस्कृत किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए प्राथमिक उपचार का महत्व बताते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।