चमोली। बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर शुक्रवार देर रात को सैंजी धार के समीप एक कार गहरी खाई में गिरी। जिसमें सवार पांच सवारियों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही चमोली पुलिस टीम मौके पर पहुंची।घटना शाम सात बजे की है। बताया जा रहा है कि कार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव जा रही थी। ब्यारा गांव के ग्राम प्रधान बृजलाल ने बताया कि शाम करीब सात बजे गांव के कुछ लोगों ने उन्हें वाहन गिरने की सूचना दी। जिस पर वे मौके पर पहुंचे। करीब 200 मीटर नीचे खाई में खड़ी चट्टान पर गिरने कार में पांच लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने वाहन दुर्घटना की सूचना राजस्व पुलिस के साथ ही थाना चमोली पुलिस को दी। मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
नाम पता मृतक
1. सुरेंद्र लाल पुत्र माधव लाल ग्राम गोलीम थाना चमोली.50 वर्ष
2. सुरेंद्र लाल पुत्र लालूं लाल निवासी ग्राम गोलीम थाना चमोली 46 वर्ष
3. जयदीप कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी गोलिम चमोली 25 वर्ष।
4. महावीर लाल पुत्र श्यामलाल निवासी उत्तरों सोनला 45 वर्ष।
5. मोहन लाल पुत्र सिताबु लाल निवासी गोलिम चमोली 50 वर्ष।