Read Time:1 Minute, 8 Second
गुंजी से आदि कैलाश के लिए सीधी हेली सेवा
देहरादून।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए डीजीसीए को प्रस्ताव भेजे हैं। इसमें देहरादून से जोशीमठ, जोशीमठ से बदरीनाथ के बीच शटल सेवा और पिथौरागढ़ से धारचूला व मुनस्यारी के बीच हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। इसी तरह आदि कैलाश क्षेत्र में तीर्थाटन ओर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गुंजी से सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।

केदारनाथ हेली सेवा के लिए गरुड़चट्टी के पास अतिरिक्त हेलीपैड बनाया जाएगा। इसके अलावा उत्तरकाशी में सांकरी के पास आपदा प्रबंधन के माध्यम से हेलीपैड तैयार किया जाएगा।


