0
0
Read Time:52 Second
खटीमा।नानकमत्ता-गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात हमलावरों ने मारी है। बाबा को इलाज के लाया गया निजी अस्पताल खटीमा लाया गया घटना आज सुबह 6 से 7 बजे के बीच की है,घायल बाबा को इलाज के खटीमा लाया गया जहां डॉक्टरों ने बाबा तरसेम सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया है, कर सेवा बाबा की गोली मार के हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बाबा को तीन गोलियां लगी है कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम को जिसमें से एक गोली पेट में एक कलाई में एवं एक हाथ में लगी है।