Read Time:56 Second
चमोली। 03 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा 2025 को जनपद चमोली में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकल मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों एवं परीक्षा से जुड़े पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत बैठक आयोजित की गई। कहा कि जनपद चमोली में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकल मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी कर्मचारी अपने कार्यों का निर्वहन करे।
