Read Time:2 Minute, 34 Second
चमोली।चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के डुमक क्षेत्र के ग्रामीणों का सड़क निर्माण की मांग को लेकर गांव में चल रहा धरना शनिवार को 11वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई अधीक्षण अभियंता का पुतला दहन किया, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के धरना स्थल पर तहसीलदार जोशीमठ रवि शाह भी ग्रामीणों से वार्ता करने गांव में पहुंचे। लेकिन वार्ता से कोई हल नहीं निकल पाया। ग्रामीण अपनी मांग पर अडे रहे।
गौरतलब है कि डुमक क्षेत्र के ग्रामीणों को सैजी लगा मैकोट-बैमरू-डुमक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को आरंभ करने की मांग को लेकर डुमक गांव में ही बीते 11 दिनों से धरना चल रहा है, वहीं ग्रामीणों की ओर से पैदल यात्रा भी जिला मुख्यालय तक की जा रही है। जो पल्ला, किमाणा होते हुए जखोला गांव में पहुंच गयी है। शनिवार को ग्रामीणों ने डुमक गांव में पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता का पुतला दहन किया। क्षेत्र की गोदावरी देवी ने कहा कि आने वाले दिनों में वे जिला प्रशासन का पुतला भी दहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी भी उनके गांव आये थे और उन्होंने भी सड़क निर्माण कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ वोट मांगने गांव में आते है और जब जनता की समस्या समाधान की बात होती है तो कोई सामने नहीं आता है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र लाल ने कहा कि यदि सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो हम जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार है। पुतला दहन करने वालों में राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रेम सिंह सनवाल, गोदावरी देवी, मोहन सिंह, गोविंद सिंह आदि शामिल थे।