Read Time:1 Minute, 7 Second
चमोली।फायर सर्विस की मुस्तैदी से बड़ी दुर्घटना टली —आधी रात को कोतवाली ज्योतिर्मठ क्षेत्र में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू,देर रात्रि को फायर स्टेशन व कोतवाली ज्योतिर्मठ को सूचना प्राप्त हुई कि आर्मी हेलीपैड के निकट डाड़ों गांव में कमलेश चन्द्र नौटियाल के मकान के समीप बने एक टीन शेड व गौशाला की छत पर रखी पराली में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम व पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचे। घटनास्थल पर आग भयावह लपटों के साथ विकराल रूप धारण कर चुकी थी। देर रात अचानक भड़की इस आग ने आसपास के मकानों को अपनी चपेट में लेने का खतरा पैदा कर दिया था, जिससे लोगों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।


