देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस का कुनबा दरक कर सिमटता जा रहा है, हर रोज कोई न कोई नेता, पूर्व विधायक कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम रहें हैं। दो दिन पहले ही पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और मालचंद ने कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, बीते दिवस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, आज (रविवार) को कांग्रेस को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है।
चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। रविवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।