चमोली।पोखरी ब्लॉक के हरिशंकर से इस वक्त की एक बेहद गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आ रही है। जहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिशंकर परिसर में अचानक आज सोमवार की सुबह एक भालू घुस आया और एक छात्र को उठाकर पास की झाड़ियों में ले गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भालू ने छात्र पर नाखूनों से हमला किया और उसके कपड़े फाड़ दिए। छात्र की चीख-पुकार सुनकर एक छात्रा और एक शिक्षक साहस दिखाते हुए झाड़ियों की ओर दौड़े, जिसके बाद छात्र को भालू के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घायल छात्र को उपचार के लिए पोखरी भेज दिया गया है। विद्यालय परिसर में वन्यजीव के इस तरह प्रवेश से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
इस गंभीर घटना को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि शासन-प्रशासन एवं वन विभाग से मांग की जा रही है कि वह तत्काल संज्ञान लेकर विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


