गोपेश्वर। सांसद खेल महोत्सव में बच्चों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खेल महोत्सव के गढवाल संयोजक मकेश कोहली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावना खिलाडियों के लिए यह सनहरा अवसर मिला है।
स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित अंडर 16 की 400 मीटर बालिका वर्ग की दौड में घिंघराण की लक्ष्मी, घुडसाल की अंजलि, नंदप्रयाग की आरषि, 100 मीटर दौड़ में घडसाल की अंजलि, घिंघराण की लक्ष्मी, घुड़साल की प्रियंका, बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में नंदप्रयाग के नवीन आयुष, बैरागना के कृष्णा बिष्ट, 400 मीटर ओपन फाइनल में नैग्वाड के विक्की रावत, गोपेश्वर के राहुल, पीजी कालेज के शिवांसु, 100 मीटर दौड़ में नंदप्रयाग के नवीन, जीआईसी गोपेश्वर के आशीष सिंह, गौरव कुमार, 100 मीटर फाइनल में गोपेश्वर के शिवांसु रावत, अनूप सिंह नेगी, विक्की रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तुतीय स्थान हासिल किया।
इससे पर्व गढ़वाल संयोजक मुकेश कोहली, सह संयोजक रघु वीर सिंह बिष्ट व विपिन र्केथोला तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी मोहित, प्रभारी खेल अधिकारी रश्मि बिष्ट, विधानसभा संयोजक महंद्र सिंह राणा, पर्व पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, नगराध्यक्ष सतेंद्र असवाल, पीपलकोटी मंडल अध्यक्ष दीपक पंत, महामंत्री भरत गडिया, हर्षवर्धन मैठाणी, दीप्ति कोठियाल, ज्योति मैठाणा, कमला, आशा नेगी आदि मौजूद रहे।
सांसद खेल महोत्सव में बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
Read Time:2 Minute, 18 Second


