Read Time:1 Minute, 7 Second
चमोली।जनपद चमोली के पोखरी विकासखंड में विद्यालय परिसर के समीप हुए भालू हमले की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता दिखाते हए घायल छात्र से दरभाप पर बातचीत कर उसका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मख्यमंत्री ने पीडित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की जान बचाने वाली साहसी छात्राओं दिव्या और दीपिका से भी बात कर उनके अदम्य साहस की सराहना की। मुख्यमंत्री ने वन विभाग और जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


