1
0
Read Time:1 Minute, 51 Second
सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन तक चले रेस्क्यू अभियान का पूरा खर्च निर्माण करवा रही नवयुग कंपनी उठाएगी।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी।भारत का पहला सिलक्यारा ऑपरेशन के 17 दिनों में करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च हुई है। सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन तक चले रेस्क्यू अभियान का पूरा खर्च निर्माण करवा रही नवयुग कंपनी उठाएगी। यमनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुरंग बनाने का टेडर एनएचडीसीएल ने हैदराबाद की नवयुग इंजनियरिंग कंपनी लिमिटेड को दिया था। राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के निदेशक अंशू मनीष खलको ने कहा है कि हम जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन में खर्च हुए धनराशि का बिल निर्माण कंपनी नव दुर्गा इंजनियरिंग लिमिटेड को भेजेंगे। बता दें कि 12 नवम्बर से 28 नवंबर तक कुल 17 दिन तक चले बचाव अभियान में अनेकों एजेंसियों न सहित हजारों लोगों ने बगैर रुके काम किया। 17 दिन तक चले रेस्क्यू में अत्यधुनिक आंगर मशीन से ड्रिलिंग का कार्य किया गया। वहीं सड़क मार्ग से से भी देश के विभिन्न प्रदेशों से आधुनिक तकनीकी से निर्मित मशीनों को मगवाया गया। इसके अलावा वीवीआईपी मोमेंट भी लगातार बना रहा जिसमें करोड़ों की धनराशि खर्च होने का अनुमान है।