गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने सोमवार को वीसी के माध्यम से हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।
डीएम ने यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल मार्ग पर बेंच, साइनेज, यात्री शेड, स्टोन सेट पेवमेंट, घोडा पड़ावों पर शैड निर्माण एवं अन्य अवशेष कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। हेमकुंड साहिब में रेस्क्यू हैलीपैड और घोड़ा पड़ाव पर शैड निर्माण में भी तेजी लाते हुए सितम्बर से पहले सभी कार्य पूर्ण किए जाए। जो ठेकेदार काम अनावश्यक देरी कर रहे है, उनके लिखाफ कार्रवाई की जाए। गोविन्द घाट-पुलना सड़क और गुरुद्वारा बाईपास को भी तत्काल सुचारू किया जाए।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरएस चैहान ने बताया कि पैदल मार्ग पर किलोमीटर 14 एवं 16 पर मोड़ों का सुधार, स्टोन सेट पेवमेंन्ट, घांघरिया घोडा पडाव में सब स्ट्रंक्चर में पत्थर तोडने एवं स्टोन सेट लगाने का काम प्रगति पर है। हेमकुंड में रेस्क्यू हैलीपैड पर एप्रोज रोड का काम पूरा हो गया है और हैलीपैड का कार्य प्रगति पर है। जिसे जल्द से जल्द तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलना से घांघरिया के किलोमीटर शून्य से नौ तक रैलिंग लगाने तथा स्टोन सेट पेवमेंट, पैदल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर रैन शैल्टर, चिकित्सा राहत केन्द्र, पुलना में दोनों पार्किंगों का निर्माण तथा पुलन-घांघरिया के किलोमीटर दो में डायवर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यात्रा मार्ग पर 84 मोडों में से 57 मोड़ सुधारीकरण कार्य पूरे कर लिए गए है। वीसी में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरएस चैहान, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह आदि मौजूद थे।