चमोली। सोमवार को विकास खण्ड दशोली में नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के पाँच दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख दशोली विनिता देवी की अध्यक्षता में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस के सत्र में जिला पंचायती राज अधिकारी चमोली रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित 73वें संविधान संशोधन, संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सम्मिलित 29 विषयों, सतत विकास लक्ष्य (SDG) तथा SDG प्राप्ति हेतु निर्धारित 9 थीमों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि, क्षेत्रीय कर्मचारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी दशोली आदि लोग मौजूद रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विनोद प्रसाद ममगाईं सहायक विकास अधिकारी दशोली द्वारा किया गया।

