Read Time:2 Minute, 13 Second
चमोली।उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बीच चमोली ज़िले की रानों ज़िला पंचायत सीट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की पत्नी और निवर्तमान ज़िला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। रानों सीट से पूर्व सैनिक लक्ष्मण खत्री ने रजनी भंडारी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है।
चौंकाने वाली बात यह भी रही कि इसी सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा चमोली ज़िलाध्यक्ष भी चुनावी मैदान में पिछड़ गए और चौथे स्थान पर रहे।रजनी भंडारी की इस हार के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इसे न केवल उनकी व्यक्तिगत राजनीतिक जमीन पर चोट के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि इस हार को उनके पति राजेंद्र भंडारी के भविष्य से भी जोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि राजेंद्र भंडारी पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे हैं, लेकिन हाल ही में लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वह भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला से उन्हें शिकस्त मिली थी।अब रानों सीट पर उनकी पत्नी की हार ने भंडारी परिवार की सियासी साख को बड़ा झटका दिया है। यह नतीजा न केवल पंचायत स्तर पर समीकरणों को बदलता दिख रहा है, बल्कि भविष्य की राजनीति में भी इसके दूरगामी प्रभाव देखे जा सकते