चमोली।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
स्थापना दिवस समारोह में भाषण, काव्यपाठ, पोस्टर, रंगोली, लोकगीत एवं लोकनृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. एमके उनियाल ने कहा कि एनएसएस का स्वयंसेवी बनने से छात्र छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी चमोली दीपक बिष्ट ने कहा कि युवा शक्ति विभिन्न तरह की प्रतिभा से परिपूर्ण होती है इसलिए देश के समग्र विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए।
स्थापना दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कनिष्का, रजनी, मेधा, काव्यपाठ में प्रदीप एवं नेहा, कनिष्का, रजनी एवं जसवंत, पोस्टर में जसवंत, रजनी एवं कनिष्का, निधि, लोकगीत में पवन एवं प्रदीप, नेहा, प्रियंका एवं ममता, रंगोली में नैना ग्रुप, रश्मि ग्रुप, सिमरन ग्रुप, लोकनृत्य में शिवानी ग्रुप, पवन ग्रुप, मनीषा ग्रुप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, डॉ बीपी देवली, डॉ ममता असवाल, निर्णायक मंडल के रूप में डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ घनश्याम सिंह, डॉ दिग्पाल कंडारी, डॉ गुंजन माथुर, डॉ शिवानी, डॉ राजेंद्र बिष्ट, डॉ चंदा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवी, प्राची, निधि एवं सोहन ने संयुक्त रूप से किया।