Read Time:3 Minute, 45 Second
ऋषिकेश।गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट 25 मई को पारंपरिक अरदास के साथ श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएगें। जबकि यात्रा का आगाज आज गुरुवार को गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब, लक्ष्मण झूला मार्ग, ऋषिकेश से हो गया है। राज्य के महामहिम राज्यपाल ले0 जनरल सरदार गुरमीत सिंह (रिटा0) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कर कमलों द्वारा यात्रा का शुभारंभ, पंज प्यारों के नेतृत्व में पहले जत्थे की रवानगी के साथ हुआ। इस विशेष पावन दिवस पर गुरूद्वारा परिसर व दरबार हॉल को सुंदर फूलों, लाईटों व अन्य साजो सामान से सुसज्जित किया गया।
स्वागत समारोह के पश्चात् दरबार हॉल में पहुंचकर महामहिम ने गुरू महाराज के सामने मत्था टेका तथा संत समाज के अनुयायियों को सिरोपा, प्रसाद व स्मृति चिन्ह भेंट किए साथ ही सभी आंगुतकों के साथ मिलकर पंज प्यारों को सम्मानित किया। गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेंट स्वरूप हेमकुण्ट साहिब जी की फोटो, श्री साहिब व सिरोपा प्रसाद प्रदान भेट किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय चेतना का भी जीवंत स्वरूप है। प्रदेश सरकार इस पुण्य यात्रा को अधिक सुविधायुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यात्रा मार्ग पर रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई है। साथ ही, धाम परिसर में पेयजल, बिजली और गर्म पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुदृढ़ कर दी गई हैं। महामहिम राज्यपाल ने भी संगतों को संबोधित करते हुए सिख धर्म एवं श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सुखद व निर्विघ्न यात्रा की कामना करते हुए गुरू महाराज के सम्मुख अरदास की। साथ ही दोनों हस्तियों ने प्रशासनिक सहयोग एवं ट्रस्ट द्वारा यात्रियों की सुख-सुविधाओं हेतु किए गए प्रबंध देखकर प्रशंसा करते हुए खुशी प्रकट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी , कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ0 गीता खन्ना, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल आदि लोग शामिल थे।